यूपी बोर्ड परीक्षा: दो बजे से होनेे वाली परीक्षा की लिखी कॉपी 12 बजे हुई वायरल
सोमवार को दुबौलिया के एक परीक्षा केंद्र पर इंटर अर्थशास्त्र बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार का पर्चा आउट हुआ था। अब बुधवार को इंटर अंग्रेजी की सॉल्व कॉपी परीक्षा से पहले ही वायरल हो गई। डीआईओएस डॉ. बृजभूषण मौर्य ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। रिपोर्ट बोर्ड के सचिव और बस्ती डीएम को भेजी गई है।
बुधवार को दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से इंटर अंग्रेजी का पेपर था। इससे पहले करीब 12 बजे व्हाट्सएप पर अंग्रेजी के उत्तर लिखे 10 पेज वायरल हो गए थे। यह डीएम आशुतोष निरंजन तक भी पहुंच गया। उन्होंने परीक्षा शुरू होने का इंतजार करने व वायरल कॉपी के उत्तरों का मिलान पेपर से कराने का निर्देश एडीएम को दिया।
एडीएम रमेशचंद्र तिवारी जीआईसी सेंटर पहुंचे और प्रश्न-उत्तर का मिलान कराया तो पता चला कि कॉपी पर लिखे उत्तर, परीक्षा में पूछे गए सवालों के ही थे। हालांकि कॉपी बोर्ड की है, इस पर संदेह है।