शौचालय निर्माण में लापरवाही पर 69 गांवों के पंचायत सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि

शौचालय निर्माण में लापरवाही पर 69 गांवों के पंचायत सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत गोरखपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शौचालयों के निर्माण में लापरवाही पर 79 पंचायतों में सेवाएं दे रहे 67 पंचायत सचिवों को डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बुधवार को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी। 


विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर बुलाई बैठक में समीक्षा के बाद यह कार्यवाही की गई। इन 75 ग्राम पंचायतों में शौचालयों की फोटो अपलोड करने, अप्रूव्ड करने में कोताही का मामला सामने आया। इसके अलावा 10 लाख रुपये से अधिक का फंड ग्राम निधि-6 के खातों में उपलब्ध होने के बाद भी विकास कार्यो एवं शौचालय निर्माण में गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप है।


2012 में हुए बेस लाइन सर्वेक्षण के आधार पर गोरखपुर जिले में 2013- 14 से लेकर 2018- 19 तक 5.27 लाख शौचालयों का निर्माण का लक्ष्य था। पंचायती राज विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार बेस लाइन सर्वे 2012 में तय लक्ष्य के सापेक्ष 17 हजार शौचालयों का निर्माण अपूर्ण है। 23 हजार शौचालयों की फोटो अपलोड पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सकी है। इसके अलावा 98 हजार शौचालयों की फोटो अप्रूव्ड होना शेष है। इन हालत के बीच यह भी सच है कि दो साल पहले ही जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। 


250 ग्राम पंचायतों में 24.47 करोड़ पड़े
जिले के 250 ग्राम पंचायतों के पास ग्राम निधि -6 खाते में 244666369.94 रुपये पड़े हुए हैं। अक्तूबर नवंबर में ग्राम पंचायत के चुनाव होने हैं। यह चुनाव विधानसभा चुनाव का सेमिफाइनल होंगे। सरकार चाहती है कि वित्त वर्ष पूर्ण होने के पूर्व इन धनराशि को विकास कार्यो पर खर्च किया जाए। इनके अलावा काफी संख्या में ग्राम पंचायते शहरी निकाय में शामिल हो रही हैं। इसलिए सरकार चाहती है कि इस धनराशि का इस्तेमाल हो। इन 250 ग्राम पंचायतों में 5 लाख या इससे अधिक की धनराशि पड़ी है। जिन 69 ग्राम पंचायतों के 67 ग्राम सचिवों पर कार्रवाई हुई इनके पास 5 लाख रुपये से अधिक की धनराशि ग्राम निधि के खाते में पड़ी है। 


19 फरवरी को सीडीओ ने दी थी हिदायत
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के सचिव परमेश्वरन अय्यर का माह आखिर में दौरा होने वाला है। सीडीओ हर्षिता माथुर ने सभी एडीओ पंचायत और पंचायत सचिवों की 19 को बैठक बुला कर शौचालय निर्माण एवं फोटो अपलोड के लिए 25 फरवरी तक का समय दिया था। लेकिन अनुपालन नहीं हुआ। 


28 को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 फरवरी को शौचालय निर्माण की समीक्षा करेंगे। लोकभवन में होने वाली इस बैठक में सीडीओ, उप निदेशक पंचातयीराज , डीपीआरओ और मिशन के सलाहकार गुरुवार को को लखनऊ रवाना हो जाएंगे। रवाना के पूर्व 67 पंचायत सचिवों पर डीपीआरओ ने कार्रवाई कर दी है। 


ग्राम निधि के खाते में सबसे ज्यादा धनराशि रखने वाली टॉप 11 ग्राम पंचायतें
ग्राम पंचायत- ग्राम निधि 6 में अवशेष धनराशि
जंगल रसूलपुर नम्बर 2- 4183380.00
भैसहा-4025477.56
जंगल तिनकोनिया नम्बर 2: 2845541.00
भीटी रावत- 2625977.24
जंगल रामगढ़ उर्फ चवरी: 2532500.71
जंगल धूसड़: 2512521.28
इंद्रापुर: 249362.15
जैनपुर: 2474661.00
जंगल कौड़िया: 2453478.50
अकोलही- 2426233.70
जंगल सिकरी: 2304547.50