घरों में आशाएं करेंगी जांच, कहां से पनप सकते हैं मच्‍छर

घरों में आशाएं करेंगी जांच, कहां से पनप सकते हैं मच्‍छर 


संतकबीरनगर में चलने वाले संचारी रोग नियन्‍त्रण और दस्‍तक अभियान में इस बार आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका बदली-बदली नजर आएगी। वह लोगों के घर पर संचारी रोग नियन्‍त्रण के लिए दस्‍तक ही नहीं देगी, बल्कि घर के अन्‍दर जाकर उन चीजों को भी देखेंगी जो घर में मच्‍छर पैदा करने वाली होंगी। वह  लोगों के घर में रेफ्रिजरेटर के साथ ही पानी जमा होने की अन्‍य स्थितियों का आंकलन भी करेगी। 


ताकि घर के अन्‍दर पैदा होने वाले मच्‍छरों को नियंत्रित किया जा सके। संचारी रोगों से होने वाली मौत में कमी लाने के लिए पूरे प्रदेश में व्‍यापक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान मच्छर जनित बीमारियों को पूरी तरह से नियंत्रित किया की योजना तैयार की गई है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ दस अन्य विभाग के कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इसके लिए खण्‍ड विकास अधिकारी की अध्‍यक्षता में ब्‍लाक स्‍तरीय ग्राम प्रधानों की संवेदीकरण बैठक 28 फरवरी को प्रस्तावित है।


इसी प्रकार ब्‍लाक चिकित्‍सालयों पर आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की संवेदीकरण कार्यशाला दो से आठ मार्च तक होगी। एक मार्च से दस्तक अभियान शुरू किया जाएगा। आशा कार्यकर्ताएं 16 से 31 मार्च तक घर घर भ्रमण करेंगी। हर शनिवार को अभियान की अन्तर्विभागीय समीक्षा होगी और सोमवार को सा‍प्‍ताहिक रिपोर्ट राज्‍य मुख्‍यालय भेजी जाएगी।