बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा हो तो 72 घंटे में बीमा कम्पनी को बताएं
उप निदेशक कृषि डॉ. संजय सिंह ने कहा कि सोमवार से जिले में हुई तेज बारिश, ओलावृष्टि एवं तेज हवा के कारण फसलों को क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि गेहूं, राई-सरसों की फसल गिरने और संभावित क्षति सूचना मिल रही है। इसलिए ऐसे किसान जिन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिया है, आपदा में हुई क्षति की पूर्ति के लिए 72 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से बीमा कंपनी का सूचना दें।
डॉ. सिंह बुधवार को राजकीय उद्यान गोरखपुर में जिला औद्यानिक मिशन वर्ष 2019-20 के अंतर्गत दो दिवसीय संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने किसानों से आय बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग की योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया।
अध्यक्षता कर रहे डॉ. आरसी चौधरी ने कहा कि किसान नवीनतम तकनीक से टिश्यू कल्चर केला उत्पादन, शाकभाजी उत्पादन, मसाला की खेती, शेडनेट हाउस, पाली हाउस, लोटनल पाली हाउस की जानकारी दी। संचालक ऋक ऋचा ने संचालित किया।
प्रगतिशील किसानों ने साक्षा किए अनुभव
मौन पालन से जुड़े किसान राजू सिंह, खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी नीलम पाण्डेय, फूलों और एलोवेरा की खेती से जुड़े प्रगतिशील किसान अजय सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि किसान को वैज्ञानिक तकनीक के साथ अपने उत्पादन की मार्केटिंग के लिए प्रयास करना होगा। सरकार की योजनाओं का लाभ उठा कर किसानों को अपनी आमदनी बढ़ानी चाहिए।
इन टोल फ्री नंबरों पर दें सूचना
1800-200-5142
1800-22-4030
1800-1209-09090