धर्मशाला बाजार में 52 लाख खर्च कर लग रहा है सम्पवेल

धर्मशाला बाजार में 52 लाख खर्च कर लग रहा है सम्पवेल


महानगर के धर्मशाला बाजार वार्ड संख्या 39 में बागची नर्सिंग होम के समीप 52 लाख रुपये की लागत से सम्पवेल लगाया जा रहा है। शनिवार को महापौर सीताराम जायसवाल ने शिलान्यास किया।


शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से टिन घर पुलिया के पास, डॉन वास्को स्कूल गली, कोरी टोला, मस्जिद गली समेत अन्य स्थानों पर जलजमाव की समस्या बनी रहती थी। पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता की पहल पर नगर निगम सम्पवेल का निर्माण करा रहा है। सम्पवेल लगने से स्थानीय लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।


इस दौरान नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह,पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठी लाल,पार्षद मनु जायसवाल,पार्षद जीतेन्द्र सैनी, भानु प्रकाश मिश्रा, मुख्य अभियंता नगर निगम सुरेश चंद्र, अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार, अवर अभियंता नवीन कुमार श्रीवास्तव, विनोद दुबे, विक्की कुकरेजा, दिलीप कन्नौजिया, पार्षद प्रतिनिधि मुन्नालाल गुप्ता, खुर्शीद आलम, सचिन गुप्ता,मजहर,राहुल चौबे, विनय वैश्य, लल्लन प्रसाद गुप्ता, अनूप गुप्ता, विक्की सिंह, विजय तिलक, समसुल खान,अरविंद गुप्ता, विजय कुमार, संजय कुमार, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, बैजू गुप्ता, रंजना सोनकर, सीमा सोनकर, उमेश प्रजापति, मोनू खान, करण जायसवाल, मोहम्मद शकील, इफ्तिखार अहमद आदि उपस्थित थे।